shagun meaning in angika
शगुन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शकुन, शुभ लक्षण
शगुन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see शकुन
शगुन के हिंदी अर्थ
शुगुन
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी काम के समय होनेवाले लक्षणों का शुभाशुभ विचार , शकुन
विशेष
. देखिए : 'शकुन' - शुभ परिणाम सूचित करने वाले लक्षण
- किसी काम के आरंभ में होनेवाले शुभ लक्षण
- शुभ मुहूर्त में होने वाले शुभ काम
- एक प्रकार की रसम जो विवाह की बातचीत पक्की होने पर होती है , इसमें कन्या पक्ष के लोग वर पक्ष के लोगों के यहाँ कुछ मिठाई और नगद आदि भेजते हैं , तिलक , टीका , क्रि॰ प्र॰—देना , —भेजना , —लेना
-
किसी विशेष कार्य के आरंभ में दिखाई देने वाले शुभ या अशुभ लक्षण
उदाहरण
. स्त्रियों की बायीं आँख फड़कना शुभ शगुन जबकि पुरुषों की बायीं आँख फड़कना अपशगुन माना जाता है । - नजराना, भेंट
-
मंगल अवसरों पर गाए जानेवाले गीत
उदाहरण
. औरतें विवाह मंडप के नीचे शगुन गा रही हैं । - बहला में वह स्थान जहाँ बैल हाँकनेवाला बैठता है
-
शुभ मुहूर्त में होने वाली रस्म या कार्य
उदाहरण
. शगुन में बाधा न पड़े इसलिए सर्वप्रथम गणपतिजी की पूजा की जाती है । -
हिन्दुओं में वर-कन्या के विवाह की बात पक्की होने पर कन्या-पक्षवालों द्वारा वर-पक्षवालों को दिया जाने वाला धन
उदाहरण
. हमें सिर्फ़ सवा रुपए और एक नारियल का शगुन दीजिए । - फलित ज्योतिष के अनुसार निकाला हुआ वह समय जब कोई शुभ काम किया जाए
- दे० ' शकुन '
- हिन्दुओं में एक रस्म जिसमें वर-कन्या के विवाह की बात पक्की की जाती है
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- शकुन, सगुन
शगुन से संबंधित मुहावरे
शगुन के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शुभ कार्य का प्रतीक, पूजन के बाद लोगों में वितरित की जाने वाली वह सामग्री जो देवता को चढ़ाई गई थी; शुभ-प्रतीक कल्याण हेतु बलि दिए मांस का टुकड़ा
शगुन के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विवाह की एक रस्म, तिलक, टीका, शकुन।
शगुन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा