शैली

शैली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शैली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाल, ढब, ढंग
  • परिपाटी, प्रणाली, तर्ज, तरीका
  • रीति, प्रथा, रस्म रिवाज
  • लिखने का ढंग, वाक्यरचना का प्रकार, विचारों या भावों को अभिव्यक्त करने की रीति या कौशल

    उदाहरण
    . शैली श्रेष्ट कवीन की, गुरु को गुरु है जौन । ताको चरित बखानि कै, वहै होय मति तौन ।

  • कठोरता, कड़ाई, सख्ती
  • व्याकरण संबंधी या व्याकरण के सूत्र वा वचनों की संक्षिप्त विवृति
  • प्रस्तरमूर्ति, शिला- प्रतिमा

शैली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शैली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • प्रणाली , परिपाटी , रीति , प्रकार

शैली के मैथिली अर्थ

  • काज करबाक रीति, प्रणाली
  • रचनामे हस्तगत ओ रीतिगत वैशिष्ट्य
  • कोन-कोन अक्षरस कोन-कोन शब्द लिखल जाए तकर व्यवस्था, लेखाशैली, हिज्जे, वर्तनी
  • manner of working.
  • diction, style.
  • convention of spelling words.

अन्य भारतीय भाषाओं में शैली के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ढंग - ਢੰਗ

तरीका - ਤਰੀਕਾ

शैली - ਸ਼ੈਲੀ

गुजराती अर्थ :

ढब - ઢબ

रीत - રીત

पद्धति - પદ્ધતિ

शैली - શૈલી

उर्दू अर्थ :

तर्ज़, तरीक़ा - طرز‏، طریقہ

उस्लूब, तर्ज़ - اسلوب، طرز

कोंकणी अर्थ :

पद्धत

रीत

शैली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा