shaitaan meaning in english
शैतान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the Satan, devil
- a mischief monger
शैतान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ईश्वर के समान सन्मार्ग का विरोध करनेवाली शक्ति या देवता , तमोगुणमय देवता जो मनुष्यों को बहकाकर धर्ममार्ग से भ्रष्ठ करने के प्रयत्न में रहा करता है
विशेष
. यहूदी, ईसाई और इसलाम तीनों पैगंबरी मतों में दो परस्पर विरुद्ध शक्तियाँ मानी गई हैं-एक सत् दूसरी असत् । सत्स्वरूप ईश्वर के मंगलविधान में, असत् शक्ति सदा विघ्न डालने में तत्पर रहती है । आदि पैगंबर मूसा ने 'तौरेत' में लिखा है के पहले आदम और हौवा ईश्वर की आज्ञा में रहकर बड़े आनंद से स्वर्ग के उद्यान में रहा करते थे । शैतान ने हौवा को बहकाकर ज्ञान का वह फल खाने के लिये कहा जिसका ईश्वर ने निषेध किया था । इस अपराध पर आदम और हौवा स्वर्ग से निकाल दिए गए और इस पृथ्वी पर आए । इन्हीं से यह मनुष्यसृष्टि चली । ऐसा लिखा है कि शैतान भी पहले ईश्वर या खुदा का एक फरिश्ता (पारिषद) था । जब ईश्वर ने आदम या मनुष्य उत्पन्न किया तब वह ईर्ष्यावश ईश्वर से विद्रीही हो गया और उसकी सृष्टि में उत्पात करने लगा । ईश्वर ने उसे स्वर्ग से निकालकर नरक में भेज दिया जहाँ का वह राजा हुआ । सत् और असत् इन दो नित्य शक्तियों की भावना यहूदियों के पैगंबर मूसा को खाल्दियों (बाबुलवालों) और पारसीकों आदि प्राचीत सभ्य जातियों से मिली थी । जरतुश्त ने भी अवस्ता में अहुरमज्द (सत् शक्ति) और अह्नमान (असत् शक्ति) दो शक्तियाँ कही हैं । - दुष्ट देवयोनि , भूत , प्रेत
- बहुत ही दुष्ट या क्रूर मनुष्य , घोर अत्याचारी , ( लाक्षणिक)
- बहुत ही नटखट मनुष्य , बहुत शरारती आदमी , (लाक्षाणिक)
- क्रोध , तामस , गुस्सा
- ईश्वर के सन्मार्ग का विरोध करनेवाली शक्ति जो कुछ सामी धर्मों (यथा इस्लाम धर्म, ईसाई आदि) में एक दुष्ट देवता और पतित देवदूतों के अधिनायक के रूप में मानी गई है, यह भी माना जाता है कि यही मनुष्यों को बहकाकर कुमार्ग में लगाता और ईश्वर तथा धर्म से विमुख करता है, पद-शैतान का बच्चा बहुत दुष्ट आदमी, शैतान की आंत = बहुत लंबी-चौड़ी चीज या बात, (व्यंग्य) शैतान की खाला = बहुत दुष्ट या पाजी औरत (गाली), शैतान के कान हरे ईश्वर करे, शैतान यह शुभ बात न सुन सके और इसमें बाधक न हो, (मंगलाकांक्षा का सूचक)
- झगड़ा , टंटा , फसाद , उपद्रव
- दुष्टदेव योनि, भूत-प्रेत आदि, मुहा०-(सिर पर) शैतान चढ़ना या लगना = भूत-प्रेत आदि का आवेश होना, प्रेत का भाव पड़ना
विशेषण
- जो बहुत शरारत करता हो
शैतान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशैतान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशैतान से संबंधित मुहावरे
शैतान के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- दुष्ट, उपद्रवी, शरारती
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रेत, पिशाच
Adjective
- wicked,mischievous, knave, vile.
Noun, Masculine
- devil, demon.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा