shakarkand meaning in kumaoni
शकरकंद के कुमाउँनी अर्थ
- मीठा कंदमूल, आलू की जाति का श्वेत या लाल कन्द मीटा आलू
शकरकंद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- sweet potato
शकरकंद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का प्रसिद्ध कंद
विशेष
. इसकी खेती प्रायः सारे भारत में होती है । यह साधारणतः सूखी जमीन में बोया जाता है । इसका कंद दो प्रकार का होता है—एक लाल दूसरा सफेद । लाल शकरकंद रतालु या पिंडालु कहलाता है और सफेद को शकरकंद या कंदा कहते हैं । यह भूनकर वा उबालकर खाया जाता है । प्रायः हिंदु लोग व्रत के दिन फलाहार रुप में इसका व्यवहार करते हैं । यह कंद बहुत मीठा होता है और इसमें से एक प्रकार की चीनी निकलती है । अनेक पाश्चत्य देशों में इससे चीनी भी निकाली जाती है, और इसी लिये इसकी बहुत अधिक खेती होती है । वनस्पति शास्त्र के आधुनित विद्वानों का अनुमान है कि यह मूलतः अमेरिका का कंद है, और वहीं से सारे संसार में फैला है । -
एक प्रकार का मीठा कंद
उदाहरण
. व्रत में शकरकंद फलाहार के रूप में खाया जाता है । -
एक प्रकार की जमीन पर फैलनेवाली लता जिसमें मीठे कंद लगते हैं
उदाहरण
. खेत में किसान शकरकंद के ऊपर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर रहा है । - मोटे आकार की मूली की आकृति का एक कंद जो स्वाद में बहुत मीठा होता है
शकरकंद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशकरकंद के मालवी अर्थ
शकर कंद
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का जमीकंद।
शकरकंद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा