शकरकंद

शकरकंद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शकरकंद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sweet potato

शकरकंद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का प्रसिद्ध कंद

    विशेष
    . इसकी खेती प्रायः सारे भारत में होती है । यह साधारणतः सूखी जमीन में बोया जाता है । इसका कंद दो प्रकार का होता है—एक लाल दूसरा सफेद । लाल शकरकंद रतालु या पिंडालु कहलाता है और सफेद को शकरकंद या कंदा कहते हैं । यह भूनकर वा उबालकर खाया जाता है । प्रायः हिंदु लोग व्रत के दिन फलाहार रुप में इसका व्यवहार करते हैं । यह कंद बहुत मीठा होता है और इसमें से एक प्रकार की चीनी निकलती है । अनेक पाश्चत्य देशों में इससे चीनी भी निकाली जाती है, और इसी लिये इसकी बहुत अधिक खेती होती है । वनस्पति शास्त्र के आधुनित विद्वानों का अनुमान है कि यह मूलतः अमेरिका का कंद है, और वहीं से सारे संसार में फैला है ।

  • एक प्रकार का मीठा कंद

    उदाहरण
    . व्रत में शकरकंद फलाहार के रूप में खाया जाता है ।

  • एक प्रकार की जमीन पर फैलनेवाली लता जिसमें मीठे कंद लगते हैं

    उदाहरण
    . खेत में किसान शकरकंद के ऊपर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर रहा है ।

  • मोटे आकार की मूली की आकृति का एक कंद जो स्वाद में बहुत मीठा होता है

शकरकंद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शकरकंद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

शकरकंद के कुमाउँनी अर्थ

  • मीठा कंदमूल, आलू की जाति का श्वेत या लाल कन्द मीटा आलू

शकरकंद के मालवी अर्थ

शकर कंद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का जमीकंद।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा