शकट

शकट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शकट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cart

शकट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छकड़ा, बैलगाड़ी
  • भार, बोझ
  • शकटासुर नामक दैत्य जिसे कृष्ण ने मारा था
  • तिनिश वृक्ष
  • धव का वृक्ष, धौ
  • शरीर, देह
  • दो हजार पल की तौल
  • रोहिणी नक्षत्र, जिसकी आकृति शकट या छकड़े के समान है
  • शकट के आकार का सैनिक व्यूह, दे॰ 'शकट व्यूह' ,
  • एक गाड़ी भार, बौझ जो दो हजार पल के बराबर होता है
  • अन्न सिद्ध करने का एक उपकरण

शकट के ब्रज अर्थ

शकटासुर

पुल्लिंग

  • छकड़ा, बैलगाड़ी

पुल्लिंग

  • कंस का अनुचर असुर जो श्रीकृष्ण को मारने भेजा गया था, किंतु स्वयं श्रीकृष्ण के हाथ से मारा गया था

    उदाहरण
    . जिन हति शकट प्रलंब तृणावृत्त इंद्र प्रतिज्ञा

शकट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काठक गाड़ी

Noun

  • cart.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा