शकुन

शकुन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शकुन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुभ की पूर्व सूचना, सगुन, शुभ घड़ी|

Noun, Masculine

  • omen.

शकुन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी काम के समय दिखाई देनेवाले लक्षण जो उस काम के संबंद में शुभ या अशुभ माने जाते हैं , वे चिह्न आदि जो किसी काम के संबंद में शुभ या अशुभ माने जाते हैं

    विशेष
    . प्रायः लोग कुछ घटनाओं को देखकर उनका शुभ या अशुभ फल होना मानते हैं, और उन घटानाओं को शकुन कहते हैं । जैसे,—कहीं जाते समय रास्ते में बिल्ली का रास्ता काट जाना अशुभ शकुन समझा जाता है और जलपूर्ण कलश या मृतक आदि का मिलना शुभ शकुन माना जाता है । इसी प्रकार अंगों का फड़कना, विशिष्ट पशुओं य�� पक्षियों आदि का बोलना या कुछ विशिष्ट वस्तुओं का दिखाई पड़ना भी शकुन समझा जाता है । हमारे यहाँ इस विषय का एक अलग शास्त्र ही बन गया है; और उसके अनुसार दही, घी, दुब, चंदन, शीशा, शंख मछली, देवमूर्ति, फल, फूल, पान, सोना, चाँदी, रत्न, वेश्या आदि का दिखाई पड़ना शुभ और साँप, चमड़ा, नमक, खाली बरतन आदि दिखाई पड़ना अशुभ समझा जाता है । प्रायः लोग अशुभ शकुन देखकर काम रोक या टाल देते हैं । साधाणतः बोलचाल में लोग शकुन से प्राय; शुभ शकुन का ही अभिप्राय लेते हैं; अशुभ शकुन को अपशकुन, असगुन कहते हैं ।

  • शुभ मुहुर्त या उसमें होनेवाला कार्य
  • पक्षी , चिड़िया
  • गिद्ध नामक शिकारी पक्षी
  • मंगल अवसरों पर गाए जानेवाले गीत (को॰)

शकुन से संबंधित मुहावरे

  • शकुन विचारना

    कोई कार्य करने से पहले किसी उपाय से लक्षण आदि देखकर यह निश्चय करना कि यह काम होगा या नहीं; अथवा काम अभी करना चाहिए या नहीं

शकुन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुभलक्षण; शुभ स्थिति, शुभ संकेत, अच्छे लक्षण, शुभ- फल, शगुन

शकुन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सगुन , मंगल सूचक चिह्न , मंगलगान ; प्रक्षी विशेष

शकुन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सगुना
  • पक्षी

Noun

  • good omen.
  • bird.

शकुन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सगुन।

अन्य भारतीय भाषाओं में शकुन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सगण - ਸਗਣ

गुजराती अर्थ :

शुकन - શુકન

शुभ घड़ी - શુભ ઘડી

उर्दू अर्थ :

शगुन - شگون

फ़ाल - فال

कोंकणी अर्थ :

शकून

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा