शक्य

शक्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शक्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • feasible, possible, capable of being effected or done

शक्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • किया जाने योग्य, जो किया जा सके, संभव, क्रियात्मक
  • जिसमें शक्ति हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शब्दशक्ति के द्वारा प्रकट होनेवाला अर्थ, जैसे— 'अग्नि' पद में अंगार रुप की शक्ति है अतः अग्निपद का अंगार शक्य अथवा वाच्य है, (व्याकरण)

शक्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शक्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • साध्य

Adjective

  • attainable, feasible.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा