शलूका

शलूका के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - सलूका

शलूका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधी या पूरी बाँह की एक प्रकार की कुरती जो प्रायः स्त्रियाँ पहना करती हैं

    उदाहरण
    . शलूका आधी या पूरी बाँह का होता है।

शलूका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a full-sleeve jacket
  • the shirt is up to the waist and the one that is up to the elbow, it is worn inside the camisole, the neem

शलूका के अवधी अर्थ

सलूका

संज्ञा

  • आधी बाँह की बनियान जिसमें सामने बटन लगते हों

शलूका के कन्नौजी अर्थ

सलूका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पूरी बाँह की कुरती या बंडी (स्त्रियों की), शलूका

शलूका के बुंदेली अर्थ

सलूका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूहरे कपड़े की या रूई भर कर बनायी जाने वाली बाँहदार बनियान

शलूका के भोजपुरी अर्थ

सलूका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह का ब्लाउज, जो आधी बाँह का होता है

    उदाहरण
    . संगीता सलूका पहिरले रही।

Noun, Masculine

  • a half-sleeved blouse.

शलूका के मगही अर्थ

सलूका

संज्ञा

  • एक प्रकार की चोली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा