shaly meaning in hindi
शल्य के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मद्र देश के एक राजा का नाम
विशेष
. राजा पांडु की दूसरी स्त्री माद्री (जिसके पुत्र नकुल और सहदेव थे) के ये भाई थे और इस संबंध से ये पांडवों के मातुल होते थे । द्रौपदी के स्वयंवर के समय ये भीमसेन के साथ मल्लयुद्ध में हार गए थे । कुरुक्षेत्र के युद्ध में ये पांडवों की ओर से लड़ने के लिये जा रहे थे पर दुर्योधन ने अपनी चातुरी से इन्हें अपनी ओर कर लिया था । फलस्वरूप इन्होंने दुर्योधन का ही पक्ष ग्रहण किया था । युद्ध के १६ वें और १७ वें दिन महावीर कर्ण के ये सारथी हुए थे । कर्ण की मृत्यु के अनंतर १८ वें दिन ये सेनापति बनाए गए थे और युधिष्ठिर द्वारा मारे गए थे । - एक प्रकार का बाण
-
अस्त्रचिकित्सा , चीरफाड़ का इलाज , (अँ॰) सर्जरी
उदाहरण
. सुश्रुत में शल्यचिकित्सा का चरम उत्कर्ष देखने को मिलता है । - छप्पय के ५६ वें भेद का नाम , इसमें १५ गुरु और १२२ लघु, कुल १३७ वर्ण या १५२ मात्राएँ होती हैं
- हड्डी , अस्थि
- अंजन लगाने की सलाई , शलाका
- मैनफल , मदन वृक्ष
- सफेद खैर ९
- शिलिंद मछली
- लोध , लोध्र वृक्ष
- बेल , बिल्व वृक्ष
-
साही नामक जंतु
उदाहरण
. ठीक, यहाँ पर शल्य छोड़कर शल गया । नाम रहै पर काम बराबर चल गया । - साँग नामक अस्त्र
- दुर्वाक्य
- पाप
- जमीन में गड़ी हुई जानवरों आदि को हड्डियाँ जो मकान बनाने के समय निकालकर फेंकी जाती हैं
-
जैन सिद्धांत के अनुसार वे भ्रमात्मक धारणाएँ जिनसे बचना धर्मा- चरण के लिये अनिवार्य माना गया है
उदाहरण
. व्रत या धर्म के पालन के लिये तीन तीन शल्यों का अभाव आवश्यक है । -
वे पदार्थ जिनसे शरीर में किसी प्रकार की पीड़ा या रोग आदि उत्पन्न होता है
विशेष
. सुश्रुत के अनुसार ये शल्य दो प्रकार के होते हैं—शरीर और आगंतु । यदि वात, पित्त आदि के दोष से रोएँ, नाखून, शरीर के धीतु, अन्न, मल आदि कुपित होकर पीड़ा या रोग उत्पन्न करें तो उसे शारीर शल्य कहते हैं । और इनके अतिरिक्त जो और बाहरी पदार्थ (लोहा, लकड़ी, सींग आदि) शरीर में पीड़ा या रोग उत्पन्न करें, तो उन्हें आगंतु शल्य कहते हैं । - काँटा , खपची
- कील , मेख , खूँटी (को॰)
- घेरा , बाड़ (को॰)
शल्य के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशल्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशल्य के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएशल्य के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- दे० 'शर' ; तोमर ; कोल ; महाभारत के समय के मद्रदेशीय राजा , ये युधिष्ठिर के मामा थे, महाभारत के युद्ध में ये कर्ण के सारथी थे
शल्य के मैथिली अर्थ
शल्य-चिकित्सा, शल्य-क्रिया
संज्ञा
- छोट काठी, काँटी, काँट, शङ्कु
- चिकित्सकक छुरा काय|
- चीर-फाड़ द्वारा चिकित्सा
- चीर-फाड़ द्वारा चिकित्सा
Noun
- pin, thorn, nail.
- lance and other surgical instruments.
- surgical operation.
- surgical operation.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा