shaN-pushpii meaning in hindi
शणपुष्पी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की वनस्पति जो साधारणतः बनसनई कहलाती है
विशेष
. यह छोटी और बड़ी दो प्रकार की होती है । छोटी शणपुष्पी प्रायःसब प्रांतों में पाई जाती है । इसका क्षुप, पत्ते, फूल इत्यादि सन के ही समान होते हैं, किंतु क्षुप सन से छोटा होता है । इसके फूल पीले, फलियाँ मटर के समान गोल और लंबी होती है । यह कड़वी, वमनकारक और पारे को बाँधने- व ली कही गई है । इसके फल सूख जाने पर अंदर के बीजों के कारण झन झन शब्द करते हैं; इसी से इसे झुनझुनियाँ कहते हैं । बड़ी शणपुष्पी प्रायः वाटिकाओं में लगाते हैं । इसका क्षुप, पत्ते आदि छोटी शणपुष्पी से बड़े होते हैं और फूल सफेद रंग के होते हैं । यह कसैली, गरमी और पारे को बाँधनवाली कही गई है और मोहन, स्तंभन आदि में व्यवहार की जाती है। - अरहर , आढकी , रहर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा