shankhak meaning in hindi
शंखक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक रासायनिक पदार्थ जो लोहे के विकार से गंधक के रासायनिक योग से बनता है
-
वैद्यक के अनुसार एक प्रकार का असाध्य रोग , शंखवात
विशेष
. इस रोग में बहुत गरमी होती है और त्रिदोष बिगड़ने से कनपटी में दाह सहित लाल रंग की गिल्टी निकल आती है, जिससे सिर और गला जकड़ जाता है । कहते हैं, यह असाध्य रोग है और तीन दिन के अंदर इसका इलाज संभव है, इसके बाद नहीं । २ - सिर का ऊपरी और सामने वाला भाग
- हवा के चलने का शब्द
- हीरा कसीस
- मस्तक , माथा
- नौ निधियों में से एक निधि
- शंख का बना कंकण या वलय
शंखक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा