shankhpaliitaa meaning in hindi

शंखपलीता

  • स्रोत - संस्कृत

शंखपलीता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का रेशेदार खनिज पदार्थ जो ज्वालामुखी पर्वतों से निकलता है और जिसका उपयोग गैस के भट्ठे बनाने में होता है

    विशेष
    . इसका रंग सफे़द या हरा होता है और इसमें रेशम की सी चमक होती है। इसका विशेष गुण यह है कि यह जल्दी-जल्दी जलता नहीं, इसीलिए गैस के भट्ठे बनाने में इसका बहुत उपयोग होता है। आग से न जलने वाले कपड़े तैयार करने में भी यह काम में लाया जाता है। गरमी और बिजली का प्रवेश इसमें बहुत कम होता है; इसी से यह बिजली के तार आदि लपेटने में भी काम आता है। इंजनों के जोड़ इसी से भरे या बंद दिए जाते हैं। यह कारसिका, स्कॉटलैंड, कनाडा, इटली आदि देशों में अधिक मिलता है।

शंखपलीता के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा