shariiphaa meaning in english
शरीफा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the custard apple
शरीफा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मझाले आकार का एक प्रकार का प्रसिद्ध फलवाला वृक्ष
विशेष
. यह वृक्ष प्रायः सारे भारतवर्ष में फल के लिये लगाया जाता है और मध्य तथा पश्चिमी भारत के जंगली प्रेदशों में बहुत अधिकता से पाया जाता है । कहते है, यह वृक्ष वेस्ट- इंडीज से यहाँ आया है । इस वृक्ष की छाल पतली और खाकी रंग की, और लकड़ी कुछ मटमेलापन लिए सफेद रंग की होती है । इसके फल अमरूद के फल के सदृश, अंडकार तथा अनीदार होते हैं । इसमें एक प्रकार के त्रिदल फूल लगते हैं जो नीचे की और झुके हुए होते हैं । ये फूल तरकारी बनाने के काम में आते हैं । यह वृक्ष गरमी के दिनों में फूलता है और कार्तिक अगहन में इसमें अमरूद के आकार के खाकी रंग के गोल फल लगते हैं । यह वृक्ष बीजों से उगता है और बहुत जल्दी बढ़कर फूलने लगता है । इसके पौधे जब कुछ बड़े हो जाते हैं, तब उखाड़कर दूसरे स्थान पर रोपे जोते हैं । इसकी छाल, जड़ और पत्तियों का व्यवहार औषोधों में होता हैं । इसकी छाल बहुत दस्तावर होती है । इसके बीज में से एक प्रकार का तेल भी निकलता है और इसमें तीन तरह के गोंद भी लगते हैं । -
इस वृक्ष का फल जो अमरूद के सदृश गोल और खाकी रंग का होता है , श्रीफल , सीताफल , रामसीता
विशेष
. इसके तल पर आँख के आकार के बड़े बड़े दाने होते हैं जिनके अंदर सफेद गूदे में लिपटे हुए काले लंबोतरे बीज होते हैं । इसका गूदा बहूत मीठा होता है; और इसी के लिये यह फल खाया जाता है । अकाल के दिनों मे गरीब लोग प्रायः जंगली शरीफे के फल खाकर निर्वाह करते हैं । वैद्यक में इसे मधुर, हृदय के लिये हितकारी, बलवर्धक, वातकारक, शक्तिवर्धक, तृप्तिकारक, मांसवर्धक और दाह, पित्त, रक्तपित्त, प्यास, वमन, रुधिरविकार आदि के लिये लाभदायक माना है ।उदाहरण
. वह प्रतिदिन नाश्ते में एक शरीफा भी लेता है ।
शरीफा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का फल, सीता फल
शरीफा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा