शशि

शशि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शशि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the moon

शशि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंद्रमा, इंदु
  • छप्पय के ५४ वें भेद का नाम, इसमें १७ गुरु और ११८ लघु, कुल १३५ वर्ण या १५२ मात्राएँ होती हैं
  • रगण के दूसरे भेद () की संज्ञा
  • मोती
  • एक की संख्या

    उदाहरण
    . एहि भाँति कीन्हयाँ युद्ध शिव शशि मास तब हहरयो हियो ।

शशि के ब्रज अर्थ

शशी

पुल्लिंग

  • चंद्रमा , मयंक , राकापति

शशि के मैथिली अर्थ

  • चन्द्रमा
  • 'bearing hare mark', moon.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा