shaT meaning in english
षट् के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- six
षट् के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छह् की संख्या
-
षाड़व जाति का एक राग
विशेष
. यह राग दीपक राग का पुत्र माना गया है । इसके गाने का समय प्रातः १ दंड से ५ - दंड तक है , इसमें सब कोमल स्वर लगते हैं , कोई कोई इसे आसावरी, ललित, टोड़ी और भैरवी आदि रागिनियों से उत्पन्न संकर राग मानते हैं
- पाँच और एक के योग से प्राप्त अंक
- एक शब्द जिसका उच्चारण यज्ञ के समय अग्नि में आहुति देते समय किया जाता है
विशेषण
- गिनती में ६, छह्
- छह् स्तरों या तहोंवाला
- पाँच और एक
- जो गिनती में पांच से एक अधिक हो
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छह् दर्शनों का एक नाम षड्दर्शन
षट् के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएषट् के ब्रज अर्थ
षट
पुल्लिंग
-
छह की संख्या
उदाहरण
. तब षट मास रास रस अंतर एकहु निमिष न
षट् के मैथिली अर्थ
संख्यात्मक
- छओ
Numeral
- six, See below.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा