शतभिषा

शतभिषा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शतभिषा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अश्विनी आदि सत्ताइस नक्षत्रों में से चौबीसवाँ नक्षत्र

    विशेष
    . यह सौ तारों का समूह है और इसकी आकृति मंडलाकार है । इसके अधिष्ठाता देवता वरुण कहे गए हैं, और यह ऊर्ध्वमुक माना गया है । कहते हैं, जो बालक इस नक्षत्र में जन्म लेता है, वह साहसी निष्ठुर चतुर और अपने वैरी का नाश करनेवाला होता है ।

  • वह समय जब चंद्रमा शतभिषा नक्षत्र में होता है

    उदाहरण
    . मालविका का जन्म शतभिषा नक्षत्र में हुआ ।

  • सत्ताईस नक्षत्रों में से चौबीसवाँ नक्षत्र

    उदाहरण
    . शतभिषा नक्षत्र से पूर्व धनिष्ठा नक्षत्र आता है ।

  • २७ नक्षत्रों में से चौबीसवाँ नक्षत्र जिसमें १०० तारे हैं

शतभिषा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चौबीसा नक्षत्र

शतभिषा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चौबीसवाँ नक्षत्र

Noun

  • 24th constellation.consisting of 100 stars.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा