shauch meaning in garhwali
शौच के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शुद्धि; पवित्रता; मल-त्याग, पाखाना, कुल्ली-दातुन द्वारा शुद्धि, शौच क्रिया
Noun, Masculine
- cleanliness, purification, defecation.
शौच के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शुचि होने का भाव , शुद्धता , पवित्रता , पाकीजगी
-
शास्त्रीय परिभाषा में पवित्रतापूर्वक धर्माचरण करना, शरीर और मन शुद्ध रखना, सत्य बोलना और निषिद्ध पदार्थों तथा कार्यों आदि का त्याग करना , सब प्रकार से शुद्धतापूर्वक जीवन व्यतीत करना
विशेष
. मनु के अनुसार यह धर्म के दस लक्षणों में से पाँचवाँ लक्षण है; और योगशास्त्र के पाँच नियमों में से पहला नियम है । कुछ लोगों ने इसके बाह्य और आभ्यंतर ये दो भेद माने हैं । शरीर का बाह्य शौच मिट्टी और जल आदि से होता है; और अपने चित्त का भाव सब प्रकार से शुद्ध रखने से आभ्यंतर शौच होता है । जैनों के अनुसार संयमवृत्ति को निष्कलंक रखना शौच कहलाता है । -
वे कृत्य जो प्रातःकाल उठकर सबसे पहले किए जाते है
उदाहरण
. वह मल-मूत्र त्याग, कुल्ला, स्नान आदि जैसे नियमित शौच के बाद आधे घंटे तक ध्यान अवश्य करता है। . पाखाने जाना, मुँह हाथ धोना, नहाना, संध्या वंदन करना आदि। -
पाखाने जाना , जंगल जाना
उदाहरण
. गाँवों में अधिकतर लोग शौच के लिए खुले स्थानों में जाते हैं । - दे॰ 'अशौच'
- खरापन , ईमानदारी
- तर्पण का जल
शौच के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशौच के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएशौच के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मलशुद्धि, शुद्ध रखने की क्रिया, स्वच्छता, पवित्रता
शौच के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- दे० 'शुचिता'; स्नान ; टट्टो जाने की क्रिया , मल त्यागना
शौच के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पेख़ाना जाएब, मलमूत्रत्याग
- पनिआ करब, छोचनाइ
- शुचिता, पवित्रता
Noun
- evacuation of bowel.
- ablution.
- physical/mental cleanliness.
शौच के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा