shiishii meaning in hindi
शीशी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
शीशे का छोटा पात्र जो तेल, इत्र, दवा आदि रखने के काम में आता है , काँच की लंबी कुप्पी
विशेष
. अस्त्रचिकित्सा आदि के समय रोगी इस प्रकार क्लोरो- फार्म सुँधाकर बेहोश किए जाते हैं ।उदाहरण
. दवा की एक शीशी फूट गई ।
शीशी से संबंधित मुहावरे
शीशी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a small bottle, a phial, a vial
शीशी के गढ़वाली अर्थ
शीसि, शीशि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काँच की छोटी बोतल
Noun, Feminine
- small bottle, phial.
शीशी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- छोटी बोतल।
शीशी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा