sheet meaning in Hindi

sheet

  • /ʃiːt /

sheet के हिंदी अर्थ

  • चादर; बिछाने का कपड़ा
  • कागज़; पृष्ठ; फ़लक
  • परीक्षा की कॉपी या नोटबुक आदि का कोई पेज़
  • धातु या गत्ते का चौड़ा पटल

संज्ञा

  • चादर, आस्तर, परत
  • (धातु आदि की) चद्दर, चादर, पत्तर
  • कफ़न, पत्र, काग़ज़
  • साव, फलक
  • समाचार-पत्र, अखबार
  • पर्चा
  • (काव्यात्मक) पाल
  • (भूविज्ञान) परत, अंतर्भेदी शैल पूरत (intrusive sheet)
  • चादरी- रबड़
  • विस्तार
  • (पाल की) रस्सी
  • (बहुवचन में) नाव का कुँवरा से दबूसा या पीछल तक का भाग

विशेषण

  • काग़ज़ पर छपा हुआ, पत्र पर सुद्रित
  • पत्रीय, चादर का

सकर्मक क्रिया

  • चादर या काग़ज़ से लपेटना या ढकना, आच्छादित करना
  • कफ़न ओढ़ाना
  • चादर बिछाना
  • चादर बनाना, पत्तरे बनाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा