shikanjaa meaning in hindi
शिकंजा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कोई ऐसा यंत्र जिससे चीजे़ं कसकर दबाई जाती हों, दबाने, कसने या निचोड़ने का यंत्र
-
पेंच कसने का यंत्र या औज़ार जिससे जिल्दबंद किताबें दबाते और उनके पन्ने काटते हैं
उदाहरण
. शिकंजे से दबाकर जिल्दसाज़ किताबों के पन्ने काटते हैं। -
अपराधियों को कठोर दंड देने के लिए प्राचीन काल का एक यंत्र जिसमें उनकी टाँगें कस दी जाती थीं
उदाहरण
. सिपाही ने अपराधी के पैरों को शिकंजे से कस दिया। - वह तागा जिससे जुलाहे घुमावदार बंद बनाते और पनिक बाँधते हैं
- पेरने का यंत्र, कोल्हू
- रुई दबाने का कल, पेंच
- यंत्रणा
-
पकड़, दबाव
उदाहरण
. उसका शिकंजा ढीला पड़ते ही मछली पानी में कूद गई।
शिकंजा से संबंधित मुहावरे
शिकंजा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a clamp, pressing appliance
- clasp, grasp, clutches
शिकंजा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा