shilaalekh meaning in hindi

शिलालेख

शिलालेख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शिलालेख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर पर लिखा या खोदा हुआ कोई प्राचीन लेख, पुराने लेख जो पत्थरों पर लिखे हुए पाए जाते हैं और जिनमें किसी प्रकार का अनुशासन या दान आदि उल्लिखित होता है

शिलालेख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

शिलालेख के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पाथरपर खोधल अभिलेख

Noun

  • inscription on stone slab.

अन्य भारतीय भाषाओं में शिलालेख के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सिलालेख - ਸਿਲਾਲੇਖ

गुजराती अर्थ :

शिलालेख - શિલાલેખ

उर्दू अर्थ :

कत्बा - كتبہ

कोंकणी अर्थ :

शिलालेख

फातर पटो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा