shivlingii meaning in hindi
शिवलिंगी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की प्रसिद्ध लता जौ चौमासे में जंगलों और झाड़ियों में बहुत अधिकता से मिलती है, पचगुरिया, बिजगुरिया
विशेष
. इसकी डंडियाँ बहुत पतली और पत्ते करेले के पत्तों के समान ३ से ५ इंच के घेरे में गोलाकार, गहरे, कटे किनारे वाले और ५-७ भागों में विभक्त रहते हैं। पत्रदंड की जड़ में ५-६ फूलों के छोटे छोटे गुच्छे लगते हैं। ये फूल पीले होते हैं। इसका व्यवहार ओषधि के रूप में होता है। वैद्यक के अनुसार यह चरपरी, गरम, दुर्गधयुक्त, पौष्टिक, शोधक, गर्भधारण करने वाली और कुष्ट आदि का नाश करने वालो होती है। इसके फलने पर इसका सर्वांग ओषाधि के निमित्त सग्रह किया जाता है।उदाहरण
. चौमासे में शिवलिंगी झाड़ियों पर बहुत अधिक फैल जाती है।
विशेषण
- शैव, शिवलिंग की पूजार्चा करने वाला
शिवलिंगी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा