शोधन

शोधन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शोधन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • purification
  • cleansing, refinement
  • rectification, correction, setting right
  • (re-) payment
  • treatment
  • hence शोधक (nm)
  • शोधनीय, शोधित, शोध्य (a)

शोधन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुद्ध करना, साफ करना
  • दुरुस्त करना, ठीक करना, सुधारना, जैसे,—लेखशोधन
  • धातुओं का औषध रूप में व्यवहार करने के लिये संस्कार, जैसे,—पारद का शोधन
  • छानबीन, जाँच
  • खोजना, ढूँढ़ना, तलाश करना, अनुसंधान करना
  • ऋण चुकाना, अदा करना, बेबाक करना
  • किसी पाप से शुद्ध होने का संस्कार, प्रायश्चिचत्त
  • चाल सुधारने के लिये दंड, सजा
  • हटाकर साफ करना, सफाई के लिये दूर करना, साफ करना,
  • दस्त लाकर कोठा साफ करना, विरेचन
  • मुरदासंग, कंकुष्ठ
  • मल, विष्ठा
  • घटाना, निकालना, (गणित)
  • नीबू
  • हीरा कसीस
  • जैसे, उन्मूलन, उत्पादन, हटाना, दूर करना, जैसे,—कंटकशोधन
  • ज्योतिष के अनुसार किसी शुभ कार्य के लिये शुभाशुभ दिन, मास योगादि का विचार, जैसे,—लग्नशोधन
  • बदला, प्रतिशोध, जैसे,—वैरशोधन

शोधन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पवित्रीकरण , स्वच्छ करने की क्रिया

शोधन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • संशोधन, धान्तिजन्य अशुद्धिक निराकरण
  • परिष्करण, निर्मल बनाएन
  • क़र्ज़ आदिक आदएगी

Noun

  • correction.
  • cleaning, refinement.
  • discharge of debt.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा