shoshaa meaning in english

शोशा

शोशा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

शोशा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a projecting point (as in some Arabic letters)
  • queer thing
  • feeler
  • stroke of a letter in writing

शोशा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु की आगे निकली हुई नोक

    उदाहरण
    . दुर्योधन ने श्रीकृष्ण से कहा कि बिना युद्ध के सूई के शोशा के बराबर ज़मीन भी पांडवों को नहीं दूँगा।

  • अरबी फ़ारसी के सोन या शोन अक्षर का दंदाना अथवा नोक
  • अद्भुत या अनोखी बात, चुटकुला

    उदाहरण
    . उसने ऐसा शोशा सुनाया कि रोता व्यक्ति भी हँस पड़ा।

  • झगड़ा खड़ा करने वाली बात
  • किसी को चिढ़ाने, दुखी करने, नीचा दिखाने आदि के लिए कही जाने वाली वह बात जो स्पष्ट शब्दों में न होने पर भी अथवा विपरीत रूप की होने पर भी शोशा होने का अभिप्राय या आशय प्रकट करती हो, कोई व्यंग्यपूर्ण बात, व्यंग्य

    उदाहरण
    . नेता जी विपक्षी का शोशा सुनकर क्रोधित हो गए।

  • खंड, टुकड़ा
  • सोने या चाँदी का डला
  • दोष, त्रुटि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा