shoth meaning in maithili
शोथ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आङ्गक फूलब, एक रोग
Noun
- swelling in body indicative of a disease.
शोथ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- swelling, morbid intumescence
शोथ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी अंग का फूलना , सूजन , वरम
-
रोग आदि के कारण शरीर के किसी अंग पर दिखाई देने वाला असामान्य उभार, अंग में सूजन होने का रोग , वरम
विशेष
. जब दूषित रक्त, पित्त या कफ कुपित वायु से नसों में रुद्ध हो जाता है, तब सूजन होती है । शोथ तीन प्रकार का कहा गया है—वातज, पित्तज और कफज । आमाशय में दोष होने से छाती के ऊपर, पक्वाशय में होने से छाती के नीचे और मलाशय में होने से कमर से पैर तक सारे शरीर में शोथ होता है । शरीर के मध्य भाग या सर्वांग का शोथ कष्टसाध्य कहा गया है । जो शोथ केवल अर्धांग में उत्पन्न होकर ऊपर की ओर बढ़ता हो, वह प्रायः घातक होता है । पर पांडु आदि रोगों में पैर से ऊपर की ओर बढ़नेवाला शोथ घातक नहीं होता । स्त्रियों की कुक्षि, उदर, गर्भस्थान या गले का शोथ असाध्य होता है । जो शोथ बहुत भारी और कड़ा हो और जिसमें श्वास, प्यास, दुर्बलता, अरुचि आदि उपद्रव भी उत्पन्न हो, वह भी असाध्य कहा गया है ।
शोथ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशोथ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशोथ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा