शोथ

शोथ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

शोथ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आङ्गक फूलब, एक रोग

Noun

  • swelling in body indicative of a disease.

शोथ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • swelling, morbid intumescence

शोथ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी अंग का फूलना , सूजन , वरम
  • रोग आदि के कारण शरीर के किसी अंग पर दिखाई देने वाला असामान्य उभार, अंग में सूजन होने का रोग , वरम

    विशेष
    . जब दूषित रक्त, पित्त या कफ कुपित वायु से नसों में रुद्ध हो जाता है, तब सूजन होती है । शोथ तीन प्रकार का कहा गया है—वातज, पित्तज और कफज । आमाशय में दोष होने से छाती के ऊपर, पक्वाशय में होने से छाती के नीचे और मलाशय में होने से कमर से पैर तक सारे शरीर में शोथ होता है । शरीर के मध्य भाग या सर्वांग का शोथ कष्टसाध्य कहा गया है । जो शोथ केवल अर्धांग में उत्पन्न होकर ऊपर की ओर बढ़ता हो, वह प्रायः घातक होता है । पर पांडु आदि रोगों में पैर से ऊपर की ओर बढ़नेवाला शोथ घातक नहीं होता । स्त्रियों की कुक्षि, उदर, गर्भस्थान या गले का शोथ असाध्य होता है । जो शोथ बहुत भारी और कड़ा हो और जिसमें श्वास, प्यास, दुर्बलता, अरुचि आदि उपद्रव भी उत्पन्न हो, वह भी असाध्य कहा गया है ।

शोथ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा