shriimat meaning in maithili

श्रीमत्

श्रीमत् के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - श्रीमद्

श्रीमत् के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • धार्मिक ग्रंथक नाममे ई पूज्यताक बोधक होइत अछि
  • श्रीमत्काश्यपसंहिता, श्रीमद्भगवद्गीता

Adjective

  • Denotes sacredness with the name of books.

श्रीमत् के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिल पुष्प
  • एक प्रसिद्ध बड़ा वृक्ष जो हिंदुओं तथा बौद्धों में बहुत पवित्र माना जाता है, पीपल वृक्ष
  • विष्णु का एक नाम
  • शिव का एक नाम
  • कुबेर

    विशेष
    . कुबेर यक्षों के राजा और इंद्र की निधियों के भंडारी माने जाते हैं।

  • ऋषभक नामक अष्टवर्गीय औषधि
  • हल्दी का पौधा
  • शुक, सुग्गा
  • प्रजनन कराने के लिए रखा हुआ वृष
  • पुरुष एवं ग्रंथादि के नाम के आदि में प्रयुक्त शब्द

विशेषण

  • जिसके पास बहुत अधिक धन हो, धनवान, अमीर
  • जिसमें श्री या शोभा हो
  • सुंदर, खू़बसूरत
  • प्रसिद्ध, ख्यात, आदरणीय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा