shriivallii meaning in hindi
श्रीवल्ली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की कँटीली लता या चढ़ने वाली झाड़ी जिसका व्यवहार औषध में होता है
विशेष
. यह लता कुछ दिनों तक यों हीं खड़ी रहती है, पीछे बढ़ने पर किसी वृक्ष आदि का आश्रय लेती है। इसके डंठल और टहनियाँ भूरे रंग को होती हैं तथा उनपर टेढ़े काँटे होते हैं। यह फाल्गुन से फूलने लगती है और आषाढ़ तक फलती है। इसमें छोटी छोटी फलियाँ लगती हैं। वैद्यक में ये फलियाँ हल्की, रेचक और वमनकारक कही गई हैं। इस पौधे की फली, पत्ती और छाल तीनों औषधोपयोगी हैं।
श्रीवल्ली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा