shringaaTak meaning in hindi

शृंगाटक

शृंगाटक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन काल का एक प्रकार का खाद्य-पदार्थ जो मांस से बनाया जाता था
  • एक मर्मस्थान जो मस्तक में उस स्थान पर माना जाता है जहाँ नाक, कान, आँख और जीभ से संबंध रखने वाली चारों शिराएँ मिलती हैं

    विशेष
    . कहते हैं, यह मर्मस्थान चार अंगुल का होता है और इसके चारों ओर से चारों शिराएँ निकलती हैं; इसी से इसे शृंगाटक कहते हैं। यह भी माना जाता है कि इस स्थान पर चोट लगने से तुरंत मृत्यु हो जाती है।

  • सिंघाड़ा, देखिए : 'शृंगाट'
  • तीन चोटियों वाला पहाड़
  • द्वार, दरवाजा
  • एक प्रकार का सिंघाड़े के आकार का पकवान, समोसा
  • चौराहा
  • काँटा, कंटक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा