शुचि

  • स्रोत - संस्कृत

शुचि के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pure, sacred, virtuous
  • clean

शुचि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारतीय महीनों में ज्येष्ठ के बाद का और श्रावण के पहले का महीना जो अंग्रेजी महीने के जून और जुलाई के बीच में आता है
  • वैशाख और आषाढ़ के बीच का महीना जो अंग्रेजी महीने के मई और जून के बीच में आता है
  • अग्नि, आग
  • धर्मानुसार पवित्र होने की अवस्था या भाव
  • वह मौसम या समय जब कड़ी धूप होती है
  • जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप
  • पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाने वाला एक उपग्रह
  • चित्रक या चीता नामक वृक्ष
  • ग्रीष्म ऋतु, गरमी
  • ज्येष्ठ मास
  • आषाढ़ मास
  • चंद्रमा
  • शुक्र
  • ब्राह्मण
  • श्वेत वर्ण, सुफेद रंग ,
  • शुद्ध बुद्धिवाला मंत्री या सलाहकार
  • सूर्य की ऊष्मा, सौराग्नि
  • भागवत के अनुसार अंधक के एक पुत्र का नाम
  • कार्तिकेय
  • शृंगार रस जिसका वर्ण श्वेत कहा गया है
  • अर्क का वृक्ष, मदार
  • निष्कपट मित्र या सखा
  • अन्नप्राशन के समय होनेवाला हवन
  • वह जो सद्वृत्तिवाला हो, सदाचारी व्यक्ति
  • आकाश, व्योम, नभ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शुद्धता; पवित्रता; स्वच्छता; सजावट
  • पवित्रता, सफाई, स्वच्छता, शुद्धता
  • पुराणानुसार कश्यप की पत्नी ताम्रा के गर्भ से उत्पन्न एक कन्या का नाम

विशेषण

  • शुद्ध
  • शुद्ध, पवित्र
  • स्वच्छ, साफ
  • निरपराध, निर्दोष
  • दीप्तिमान्, चमकीला
  • उज्वल, धवल
  • जिसका अंतःकरण शुद्ध हो, स्वच्छ हृदयवाला

शुचि के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पवित्र , साफसुथरा , सफेद

    उदाहरण
    . माली मिल्यो मास सुचि ले के ।


पुल्लिंग

  • अग्नि ; चित्रक ;; ग्रीष्म ऋतु ; चंद्रमा ; शुक्र ; विप्र ; स्वामी कार्तिकेय

शुचि के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निर्मल, स्वच्छ|
  • उज्ज्वल

संज्ञा

  • स्वच्छता सफाइ

Adjective

  • clean, dear.
  • bright.

Noun

  • brightness, cleanliness, purity.

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा