शूल

शूल के अर्थ :

शूल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sharp or acute pain (esp. in the stomach)
  • grief, sorrow
  • any sharp and pointed instrument
  • a spear prong

शूल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन काल का एक प्रकार का अस्त्र जो प्रायः बरछे के आकार का होता था, भाला, त्रिशूल

    उदाहरण
    . नए-नए हथियारों के निर्माण से शूल का अस्तित्व समाप्त सा हो गया है।

  • सूली जिससे प्राचीन काल के लोगों को प्राणदंड दिया जाता था
  • कोई बड़ा, लंबा और नुकीला काँटा
  • चुभने या कष्ट देने वाली बात
  • नुकीला सिरा, नोक
  • वायु के प्रकोप से होने वाला एक प्रकार का बहुत तेज दर्द

    विशेष
    . यह दर्द प्रायः पेट, पसली, कलेजे या पेड़ू आदि में होता है । वैद्यक के अनुसार बहुत अधिक व्यायाम या मैथुन करने, घोड़े पर चढ़ने, रात के समय जागने, बहुत अधिक ठंढा जल पीने, रूखे द्रव्यों का सेवन करने, सूखा मांस खाने, विरुद्ध भोजन करने, शारीरिक वेगों को रोकने, बहुत अधिक शोक या उपवास करने अथवा बहुत अधिक हँसने के कारण वायु का प्रकोप होता है जिससे पेट में या उसके आस पास बहुत तीव्र पीड़ा होती है । इस पीड़ा में ऐसा अनुभव होता है कि कोई अंदर से बहुत नुकीला काँटा या शूल गड़ा रहा है; इसी से इले शूल कहते हैं । यह रोग आठ प्रकार का—वातज, पित्तज, कफज, संनिपातज, आमज, वातश्लैष्मिक, पित्तश्लैष्मिक और वात- पैत्तिक—कहा गया है; और इसे शांत करने के लिये स्वेद, अभ्यंग, मर्दन और स्निग्ध तथा उष्ण द्रव्यों के सेवन का विधान है ।

  • किसी नुकीली वस्तु के चुभने के समान होनेवाली पीड़ा, कोंच, टीस
  • बाधा
  • पीड़ा , क्लेश , दुःख , दर्द

    उदाहरण
    . मन तोसों कोटिक बार कही । समुझ न चरण गहत गोविंद के उर आध शूल सही । . तुम लछिमन निज पुरहि सिधारो बिछुरन मेट देहु लघु बंधू जियत न जैहै शूल तुम्हारो ।

  • ज्योतिष में विष्कंभ आदि सत्ताइस योगों के अंतर्गंत नवाँ योग

    विशेष
    . कहते हैं, जो बालक इस योग में जन्म लेता है, वह डरपोक, दरिद्र, मूर्ख, विद्याहीन, शूलरोगी, दुसरों का अनिष्ट करनेवाला और अपने बंधु बांधव को शूल के समान खटकनेवाला होता है । इस योग में किसी प्रकार का शुभ काम करने का निषेध है ।

  • वृक्ष की टहनियों,तनों,पत्तियों आदि से निकले नुकीले भाग जो सुई के समान होते हैं
  • छड़ , सलाख , सींख

    उदाहरण
    . खाने को बहुधा शूल पर भुना हुआ मांस मिलता है, सो भी कुसमय ।

  • मृत्यु
  • झंडा , पताका
  • पोस्ते की पत्तियों की वह तह जो अफीम की चक्की जमाने के समय उसके चारों ओर ओर ऊपर नीचे लगाई जाती है , (बंगाल)
  • ग्रंथि- वात , गठिया
  • देखिए : 'त्रिशूल'

विशेषण

  • काँटे की तरह नोकवाला, नुकीला

शूल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँटा; प्राचीन काल का भाला जैसा घोपने का हथियार,सुई चुभने की भाँति सिर या पेट की तीव्र पीड़ा; त्रिशूल, तीन शूल

शूल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विकट पीड़ा, पेट की पीड़ा

  • लम्बा और नुकीला कांटा; पीड़ा, पेट की तीव्र वेदना
  • कांटा चुभना
  • पेट का दर्द

Noun, Masculine

  • sharp or acute pain (esp. in the stomach), colic pain.

  • spike; pangs,sharp pain in the bowels.

शूल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • त्रिशूल ; पीड़ा , दर्दू , टोस

    उदाहरण
    . बिछुरन भेंट देहु लघु बंधू जियत न जैहैं शूल तुम्हारो।

शूल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सुलफा, कील, लेज नौक बाला लोहाक डण्टा
  • सूली, अपराधी प्राणदण्ड देबाक बरछा
  • पेटक दर्द
  • सुलबाहि

Noun

  • prong, stake
  • executioner's spear.
  • colic pain.
  • dysentery.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा