श्वान

श्वान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

श्वान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a dog

श्वान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुत्ता, कुक्कुर

    उदाहरण
    . गोकुल चले प्रमें आतुर ह्वै खुलि गए कपट कपाट । सोए श्वान, पहरुआ सोए, सबै मुक्त भई बाट ।

  • दोहे का इक्कीसवाँ भेद, इसमें दो गुरु और ४४ लघु होते हैं
  • छप्पय का पंद्रहवाँ भेद, इसमें ५६ गुरु, ४० लघु कुल ९६ वर्ण, १५२ मात्राएँ होती हैं

श्वान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

श्वान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुक्कुर, कुत्ता, दोहे का एक प्रकार, छप्पय का एक प्रकार

श्वान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कुत्ता , कूकुर

    उदाहरण
    . सोये श्वान पहरुआ सोये ।

श्वान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कुकुर

Noun

  • dog.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा