सिद्धांत

सिद्धांत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सिद्धांत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • theoretically
  • a principle
  • theory
  • as a matter of princ:ple
  • doctrine

सिद्धांत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भलीभाँति सोच विचार कर स्थिर किया हुआ मत , वह बात जिसके सदा सत्य होने का निश्चय मन में हो , उसूल
  • प्रधान लक्ष्य , मुख्य उद्देश्य या अभिप्राय , ठीक मतलब
  • वह बात जो विद्वानों या उनके किसी वर्ग या संप्रदाय द्वारा सत्य मानी जाती हो , मत

    विशेष
    . न्याय शास्त्र में सिद्धांत चार प्रकार के कहे गए हैं । सर्वतंत्र सिद्धांत, प्रतितंत्र सिद्धांत, अधिकरण सिद्घांत, और अभ्युपगम सिद्धांत । सर्वतंत्र वह सिद्धांत है जिसे विद्वानों के सब वर्ग या संप्रदाय मानते हों अर्थात् जो सर्वसम्मत हो । प्रतितंत्र वह सिद्धांत है जिसे किसी शाखा के दार्शनिक मानते हों और किसी शाखा के विरोध करते हों । जैसे,—पुरुष या आत्मा असंख्य है, यह सांख्य का मत है, जिसका वेदांत विरोध करता है । अधिकरण वह सिद्धांत है जिसे मान लेने पर कुछ और सिद्धांत भी साथ मानने ही पड़ते हों यह मानना ही पड़ता है कि आत्मा मन आदि इंद्रियों से पृथक् कोई सत्ता है । अभ्युयगम वह सिद्धांत है जो स्पष्ट रूप से कहा न गया हो, पर सब स्थलों को विचार करने से प्रकट होता हो । जैसे, न्यायसूत्रों में कहीं यह स्पष्ट नहीं कहा गया है कि मन भी एक इंद्रिय है, पर मन संबंधी सूत्रों का वितार करने पर यह बात प्रकट हो जाती है ।

  • सम्मति , पक्की राय
  • निर्णींत अर्थ या विषय , नतीजा , तत्व की बात , क्रि॰ प्र॰—निकलना , —निकालना , —पर पहुँचना
  • पूर्व पक्ष के खंडन के उपरांत स्थिर मत
  • किसी शास्त्र (ज्योतिष, गणित आदि) पर लिखी हुई कोई विशेष पुस्तक , जैसे,—सूर्य सिद्धांत, ब्रह्म सिद्धांत
  • व्यवहार या आचरण के विषय में नीति, विधि, धर्म आदि के द्वारा निश्चित ढंग या प्रतिबंध
  • विद्या, कला आदि के संबंध में किसी विद्वान द्वारा प्रतिपादित या स्थापित कोई ऐसी मूल बात या मत जिसे बहुत लोग ठीक मानते हों
  • व्यवहार या आचरण के विषय में नीति, विधि, धर्म आदि के द्वारा निश्चित ढंग या प्रतिबंध

    उदाहरण
    . हमें अपने सिद्धांतों का पालन करना चहिए ।

  • विद्या, कला आदि के संबंध में किसी विद्वान द्वारा प्रतिपादित या स्थापित कोई ऐसी मूल बात या मत जिसे बहुत लोग ठीक मानते हों

    उदाहरण
    . डार्विन के विकास सिद्धांत के अनुसार मानव की भी पूँछ थी ।

  • पर्याप्त तर्क-वितर्क के पश्चात निश्चित किया गया मत; उसूल; (प्रिंसिपल)
  • किसी विषय के संदर्भ में पर्याप्त प्रमाणों के आधार पर लिया गया अंतिम निर्णय जिसमें किसी परिवर्तन की गुंजाइश न हो, पक्की राय
  • ऋषियों, विद्वानों आदि परंपरा से आए हुए मत; (डॉक्ट्रिन)

सिद्धांत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिद्धांत के कुमाउँनी अर्थ

सिद्धान्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्तिम उद्देश्य या अभिप्राय, पूर्व पक्ष के खंडन के बाद सिद्ध मत, निश्चित मत जिसको सत्य के रूप में ग्रहण किया जाय, उसूल, पक्की राय, निर्धारित मत के आधार पर लिखित शास्त्रीय ग्रन्थ

सिद्धांत के गढ़वाली अर्थ

सिद्धान्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियम; निश्चित मत, उसूल, सत्य, सद्विचार, मान्यता, प्रमाणित व स्वीकृत नियम

Noun, Masculine

  • principle; a reliable doctrine, theory.

सिद्धांत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उद्देश्य, विचारों की मान्यता

सिद्धांत के मैथिली अर्थ

सिद्धान्त

संज्ञा

  • अन्तिम रूपसँ निर्णीत तथ्य
  • विशेषतः वैवाहिक प्रस्तावक अन्तिम निर्णय जे औपचारिक रूपमे कएल जाइत अछि
  • वैचारिक स्तर पर, निर्णीत/निर्णेय तथ्य
  • निर्णीत/निर्धारित नीति

Noun

  • conclusion, final decision.
  • formal settlement of marriage.
  • doctrine, theory. opp practice.
  • principle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा