sihaanaa meaning in hindi

सिहाना

  • स्रोत - संस्कृत

सिहाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • ईर्ष्या करना, डाह करना
  • किसी अच्छी वस्तु को देखकर इस बात से दुःखी होना कि वैसी वस्तु हमारे पास नहीं है, स्पर्धा करना

    उदाहरण
    . द्वारिका की देखि छबि सुर असुर सकल सिहात ।

  • पाने के लिये ललचना, लुभाना

    उदाहरण
    . सूर प्रभु को निरखि गोपी मनहि मनहि सिहाति । सूर (शब्द॰) । ४

  • मुग्ध होना, मोहित होना

    उदाहरण
    . सूर श्याम मुख निराख जसोदा मनही मनहिं सिहानी । . लाल अलौकिक लरिकई लखि लखि सखी सिहाति—बिहारी (शब्द॰) ।


सकर्मक क्रिया

  • ईर्ष्या की दृष्टि से देखना
  • अभिलाष की दृष्टि से देखना, ललचना

    उदाहरण
    . समउ समाज राज दशरथ को लोकप सकल सिहाहीं ।

  • अभिलाषुक अथवा मुग्ध होकर प्रशंसा करना

    उदाहरण
    . देव सकल सुरपतिहि सिहाहीं । आज पुरंदर सम कोउ नाहीं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा