सीन

सीन के अर्थ :

सीन के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'साना'

    उदाहरण
    . दोऊ तरफ के सुभट हाँकत जुटि गए रिपु सीन सा।

  • वह परिस्थिति और परिवेश जिसमें कुछ बैठे या स्थापित हो या ठीक हो
  • वह पदार्थ, घटना या स्थल आदि जो आँखों के सामने हो

सीन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सीन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a scene

सीन के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दृश्य, नजारा

सीन के बघेली अर्थ

विशेषण

  • मंद, निष्क्रिय, शिथिल, सुस्त

सीन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'शीत'

    उदाहरण
    . दोउ तरफ के सुभट हाँकत,' जुटि गए रिपु सीन सों।

  • सीना, वक्षस्थल

सीन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • उम्र, वयस, यथा: कमसीन

सीन के मालवी अर्थ

विशेषण

  • दृश्य।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा