sii.nchanaa meaning in hindi

सींचना

  • स्रोत - संस्कृत

सींचना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पानी देना, पानी से भरना, आबपाशी करना, पटाना, जैसे,—खेत सींचना; बगीचा सींचना

    उदाहरण
    . अति अनुराग सुधाकर सींचत दाड़िम बीज समान ।

  • पानी छिड़ककर तर करना, भिगोना
  • छिड़कना, (पानी आदि) डालना या छितराना

    उदाहरण
    . मार सुमार करी खरी अरी भरी हित मारि । सींच गुलाब घरी घरी अरी बरोहि न बारि । . आँच पय उफनात सींचत सलिल ज्यों सकुचाइ ।

  • खेतों, पौधों आदि में पानी देना

    उदाहरण
    . किसान नहर के पानी से अपना खेत सींच रहा है ।

  • पानी का छिड़काव करना

    उदाहरण
    . धूल न उड़े इसलिए मंगली अपने दरवाज़े से बाहर गली में पानी सींच रही है ।

  • पानी या किसी तरल पदार्थ के संयोग से तर या मुलायम करना
  • खेतों के पेड़-पौधों को पानी देना
  • तर करना; भिगोना
  • खेतों में या जमीन पर बोई हुई चीजों की जड़ों तक पहुँचाने के लिए पानी गिराना, खेत या बाग़ में पौदों और पेड़ों को पानी देना, डालना या बहाना, आबपाशी करना, तर करना, भिगोना

संज्ञा

  • सींचने या पानी देने की क्रिया
  • खेती-बारी के लिए खेतों आदि में नाली आदि के द्वारा जल पहुँचाने की क्रिया ताकि उनमें नमी बनी रहे

सींचना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में सींचना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सिंजणा - ਸਿੰਜਣਾ

गुजराती अर्थ :

सींचवुं - સીંચવું

उर्दू अर्थ :

सींचना - سینچنا

कोंकणी अर्थ :

उदक घालप

सिचप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा