सींक

सींक के अर्थ :

सींक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • मूंज, कुश, घास आदि का पतला लंबा डंठल, तिनका
  • नाक का एक गहना लौंग
  • पतली तीली
  • तकली की कमानी

सींक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • wicker of a broom
  • a spit
  • skewer

सींक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूँज या सरपत की जाति के एक पीछे के बीच का सीधा पतला कांड जिसमें फूल या घूआ लगता है, मूँज आदि की पतली तीली

    विशेष
    . इस कांड का घेरा मोटी सूई के बराबर होता है और यह कई कामों में आता है। बहुत सी तीलियों को एक में बाँधकर झाड़ू बनाते हैं।

    उदाहरण
    . सींक धनुष हित सिखन सकुचि प्रभु लीन। मुदित माँगि इक धनुही नृप हँसि दीन।

  • किसी तृण का सूक्ष्म कांड, किसी घास फूस के महीन डंठल का टुकड़ा, तिनका

    उदाहरण
    . कान के छेद बंद न हो इसलिए पुष्पा ने उनमें सींक डाल रखी है।

  • शंकु, तीली, सूई की तरह पतला लंबा खंड
  • नाक का एक गहना, लौंग, कील

    उदाहरण
    . जटित नीलमनि जगमगति सींक सुहाई नाक। मनौ अली चंपक कली बसि रस लेत निसाँक।

  • कपड़े पर की खड़ी महीन धारी

सींक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सींक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छड़

सींक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूँज की जाति के एक तृण की लम्बी पूँछदार तीली जिसकी झाड़ू बनती है
  • किसी घास का लम्बा-पतला डंठल
  • नाक में पहनने की कील

सींक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूंज की जाति के एक तृण की तीली जिसकी झाड़ू बनाते हैं, किसी घास का लम्बा-पतला डंठल
  • नाक में पहनने की कील

सींक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीली, बारीक लम्बी वस्तु
  • खिड़की इत्यादि में लगाये जाने वाली लोहे की छड़, सलाख़

Noun, Feminine

  • long & thin metal rod, spike, a poker, iron bar of window.

सींक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तीली, सलाई
  • तृण विशेष
  • नाक में पहनने का आभूषण, लौंग
  • कपड़े की महीन धारी

सींक के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घास आदि का ठंडल

    उदाहरण
    . सींक के झाडू ले ले अइह।

Noun, Feminine

  • bundle of grass etc.

सींक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • तिली, काड़ी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा