सीस

सीस के अर्थ :

सीस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मस्तक, माथा

सीस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the head

सीस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर, माथा, मस्तक
  • 'सीसा'
  • कंधा
  • अंतरीप

सीस के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सीस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीश, शीशा का केवल समास में व्यवहृत रूप
  • शिर

सीस के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • माथा, धान की बाली

सीस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर, देवी अर्थो में

सीस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सिर पर गंगा रखने वाले महादेव जी, शिवजी
  • सीसा

    उदाहरण
    . ३०-हेरी जू हलब्बी सुंडनि गब्बी सीस हलब्बी सी ५० १६८/२८

  • दे० 'शिर'

    उदाहरण
    . मनहूँ लंक को सीस गहि हिलरावत हनुमंत ।

सीस के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सिर, माथा, मस्तक; गर्दन के ऊपर अथवा आगे का भाग; ऊपर का भाग; फसल की बाली जिसमें दाना पुष्ट न हुए हों; पौधों का ऊपरी भाग

सीस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • शीर्ष, मस्तक, शिखर
  • फसिलमे अन्नक झाबा

Noun

  • head, top.
  • ear of corn.

सीस के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर, मस्तक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा