siitaa meaning in english
सीता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- the celebrated daughter of king Janak (of Mithila:) who was married to Ra:m, the hero of the renowned Indian epic of Ra:mā:yāṉ
सीता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह रेखा जो जमीन जोतते समय हल की फाल के धँसने से पड़ती जाती है , कूँड़
विशेष
. वेदों में सीता । कृषि की अधिष्ठात्री देवी और कई मंत्रों की देवता हैं । तैत्तिरीय ब्राह्मण में सीता ही सावित्री और पाराशर गृह्यसूत्र में इंद्रपत्नी कही गई हैं । -
मिथिला के राजा सीरध्वज जनक की कन्या जो श्रीरामचंद्र जी की पत्न्नी थी
विशेष
. इनकी उत्पत्ति की कथा यों है कि राजा जनक ने संतति के लिये एक यज्ञ की विधि के अनुसार अपने हाथ से भूमि जोती । जुती हुई भूमि की कूँड़ (सीता) से सीता उत्पन्न हुईं । सयानी होने पर सीता के विबाह के लिये जनक ने धनुर्यज्ञ किया, जिसमें यह प्रतिज्ञा थी कि जो कोई एक विशेष धनुष को चढ़ावे, उससे सीता का विवाह हो । अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र कुमार रामचंद्र ही उस धनुष को चढ़ा और तोड़ सके इससे उन्हीं के साथ सीता का विवाह हुआ । जब विमाता की कुटिलता के कारण रामचंद्र जी ठीक अभिषेक के समय पिता द्वारा १४ वर्षों के लिये वन में भेज दिए गए, तब पतिपरायण सती सीता भी उनके साथ बन में गईं और वहाँ उनकी सेवा करती रहीं । वन में ही लंका का राजा रावण उन्हें हर ले गया, जिसपर राम ने बंदरों की भारी सेना लेकर लंका पर चढ़ाई की और राक्षसराज रावण को मारकर वे सीता को लेकर १४ वर्ष पूरे होने पर फिर अयोध्या आए और राजसिंहासन पर बैठे । - वह भूमि जिसपर राजा की खेती होती हो , राजा की निज की भूमि , सीर
- दाक्षायणी देवी का एक रूप या नाम
-
आकाशगंगा की उन चार धाराओं में से एक जो मेरु पर्वत पर गिरने के उपरांत हो जाती है
विशेष
. पुराणों के अनुसार यह नदी या धारा भद्राश्व वर्ष या द्विप में मानी गई है । - मदिरा
- ककहो का पौधा
- पातालगारुड़ी लता
-
एक पर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में रगण, तगण, मगण, यगण और रगण होते हैं
उदाहरण
. जन्म बीता जात सीता अंत रीता बावरे ! राम सीता राम सीता राम सीता गाव रे । - सीताध्यक्ष के द्वारा एकत्र किया हुआ अनाज
- जैनों के अनुसार विदेह की एक नदी का नाम
- हल से जुती हुई भूमि
- कृषि , खेती
- इंद्र की पत्नी
- उमा का नाम
- लक्षमी का नाम
सीता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसीता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसीता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसीता के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रामचंद्र की स्त्री जिनके संबंध में अवधी में अनेक गीत हैं। गीतों में प्राय: इन्हें "सितल रानी" कहा जाता है
सीता के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सीरध्वज जनक की पुत्री जो भगवान राम को व्याही थीं
सीता के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- राजा जनक की पुत्री व दशरथ पुत्र श्री राम की पत्नी |
Noun, Feminine
- daughter of king Janaka and wife of Shri Ram.
सीता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- महाराज जनक की पुत्री, भूमजा, मिथला, भगवान श्री राम की पत्नी
सीता के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- श्री रामचंद्र की पत्नी , जनकात्मजा
सीता के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भूमि को जोतने पर हल की चाल से पड़ी हुई रेखा, जानकी, राम की पत्नी सीताजी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा