siitaakunD meaning in kannauji

सीता कुंड

सीता कुंड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सीता कुंड के कन्नौजी अर्थ

  • विंध्याचल पर्वत का एक झरना

सीता कुंड के हिंदी अर्थ

सीताकुंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कुंड जो सीता देवी के संबंध से पवित्र तीर्थ माना जाlता हो

    विशेष
    . इस नाम के अनेक कुंड और झरने भारतवर्ष में प्रसिद्ध हैं। जैसे,—(1) मुगेर से ढ़ाई कोस पर गरम पानी का एक कुंड है। इसके विषय में प्रसिद्ध है कि जब देवताओं ने सीता जी की पूजा नहीं स्वीकार की, तब वे फिर अग्निपरीक्षा के लिए अग्निकुंड में कूद पड़ीं। आग चट बुझ गई और उसी स्थान पर पानी का एक सोता निकल आया। (2) भागलपुर जिले में मंदार पर्वत पर एक कुंड। (3) चंपारन जिले में मोतिहारी से छह कोस पूर्व एक कुंड। (4) चटगाँव जिले में एक पर्वत की चोटी पर एक कुंड। (5) मिरजापूर जिले में विंध्याचल के पास एक झरना और कुंड।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा