सीटी

सीटी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सीटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a whistle

सीटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटे आकार का एक वाद्य यंत्र जिसमें मुँह से फूँकने पर सीटी जैसी ध्वनि निकलती है, वह बाजा या खिलौना जिसे फूँकने से सीटी का शब्द निकले

    उदाहरण
    . सिपाही अपने सहकर्मियों को बुलाने के लिए बार-बार सीटी बजाने लगा।

  • वह पतला महीन शब्द जो ओठों को गोल सिकोड़कर नीचे की ओर आघात के साथ वायु निकालने से होता है, दोनों होठों को गोलाकार सिकोड़कर उनके बीच से हवा निकालने से उत्पन्न होने वाली ध्वनि

    उदाहरण
    . श्याम ने कक्षा में प्रवेश करते ही जोर से सीटी बजाई।

  • रेल इंजन या प्रेशरकुकर से निकलने वाली ध्वनि, किसी विशिष्ट प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न सीटी जैसी ध्वनि

    उदाहरण
    . कुकर की सीटी सुनकर माँ रसोईघर की ओर दौड़ी।

सीटी से संबंधित मुहावरे

सीटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह महीन शब्द जो ओठों के गोल सिकोड़ कर नीचे को वेग से वायु निकालने पर उत्पन्न होता है
  • वह बाजा जिसको फूँकने से सीटी जैसा शब्द निकलता है

सीटी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोनों होठों को सिकोड़कर बीच से तेज़ गति से हवा निकालने से होने वाली सुरीली आवाज़
  • छोटा बाजा जिसे मुँह से फूँकने से सीटी की तरह आवाज़ निकलती है
  • इंजन आदि से निकला हुआ सीटी जैसा शब्द

सीटी के बघेली अर्थ

सेटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीटी

सीटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सँकर मार्ग में दबावपूर्ण वायु के निकलने के कारण सीटी जैसा स्वर
  • एक खिलौना जिसको फूँकने से सीटी की तर्ज़ पर आवाज़ निकलती है

सीटी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुख से निकली हुई बाजे की जैसी ध्वनि विशेष

सीटी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वाद्य यंत्र जिसमें मुँह से फूँकने पर सीटी जैसी ध्वनि निकलती है

Noun, Feminine

  • whistling

सीटी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीटी बजाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा