सीटी

सीटी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सीटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सँकर मार्ग में दबावपूर्ण वायु के निकलने के कारण सी जैसी स्वर एक खिलौना जिसकी फूंकने से सी की तर्ज आवाज निकलती है कम मीठी और पनीली वि.

सीटी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह पतला महीन शब्द जो ओठों को गोल सिकोड़कर नीचे की ओर आघात के साथ वायु निकालने से होता है , क्रि॰ प्र॰—बजाना
  • इसी प्रकार का शब्द जो किसी बाजे या यंत्र आदि के भीतर की हवा निकालने से होता है , जैसे,—रेल की सीटी
  • वह बाजा या खिलौना जिसे फूँकने से उक्त प्रकार का शब्द निकले

सीटी से संबंधित मुहावरे

सीटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह महीन शब्द जो ओठों के गोल सिकोड़ कर नीचे को वेग से वायु निकालने पर उत्पन्न होता है वह बाजा जिसको फेंकने से इसी प्रकार शब्द निकलता है

सीटी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोनों होठों को सिकोड़कर बीच से तेज गति से हवा निकालने से होने वाली सुरीली आवाज 2. छोटा बाजा जिसे मुँह से फूँकने से इस तरह की आवाज निकलती है 3. इंजन आदि से निकला हुआ सीटी जैसा शब्द

सीटी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मुख से निकली हुई बाजे की जैसी ध्वनि विशेष

सीटी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मुह/फुकनीसँ कएल ध्वनि

Noun

  • whistling.

सीटी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सीटी बजाना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा