सिकहर

सिकहर के अर्थ :

सिकहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छीका (बिल्ली के डर से दूध/दही रखने वाला रस्सी से बना हुआ जाली युक्त झुला)

सिकहर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hanging pot-rest

सिकहर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छींका, झींका, सींका

सिकहर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिकहर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छींका

सिकहर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • तीन-डोरी का लटकन, जिस पर दूध-दही के वर्तन रखे जाते हैं

सिकहर के ब्रज अर्थ

सिकहरो

  • सींका , छींका

    उदाहरण
    . आपु खाइ सो सब हम मान, औरनि देत सिकहर तोरि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा