सिखरन

सिखरन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सिखरन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दही या मठा मिला हुआ शरबत

सिखरन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a sweet beverage prepared with milk, curd, sugar, etc. as ingredients

सिखरन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दही मिला हुआ चीनी का शरबत जिसमें केसर, गरी आदि मसाले पड़े हों

    उदाहरण
    . बासौंधी सिखरन अति सोभी । मिलै मिरच मेटत चकचौंधी । . सिखरन सौध छनाई काढ़ी । जामा दही दूधि सों साढ़ी ।

सिखरन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • दही या मट्ठा मिला हुआ शर्बत

सिखरन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा