silaa meaning in bundeli
सिला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शिला, पत्थर
सिला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- return, reward, consideration
सिला के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
देखिए : 'शिला'
उदाहरण
. ह्वैहैं सिला सब चंद्रमुखी परसे पद मंजुल कंज तिहारे । कीन्हीं भली रघुनंदन जू करुना करि कानन को पग धारे ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
खेत से कटी फसल उठा ले जाने के पश्चात् गिरा हुआ अनाज , कटे खेत में से चुना हुआ दाना
उदाहरण
. करौं जो कछु धरौ सचि पचि सुकृत सिला बठोरि । पौठि उर बरबस दयानिधि दंभ लेत अँजोरि । - पछोड़ने या फटकने के लिये रखा हुआ अनाज का ढेर
- कटे हुए खेत में गिरे अनाज के दानों को बीन या चुन कर उसी से जीवन निर्वाह करने की वृत्ति अथवा क्रिया , शिलवृत्ति
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बदला , एवज , पलटा , प्रतीकार
- इनाम , पुरस्कार (को॰)
- उपहार , तोहफा (को॰)
सिला से संबंधित मुहावरे
सिला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सीला, जौ, गेहूँ आदि की वे बालें जो खेत काटने के बाद टूटकर खेत में ही रह जाती हैं, जिन्हें बाद में बीना जाता है
- फसल का वह भाग जो काटते-बीनते समय खेत में गिर जाता है
सिला के मगही अर्थ
संज्ञा
- पत्थर, चट्टान
सिला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा