sindhii meaning in angika
सिंधी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सिंगी नामक मछली
सिंधी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- belonging or pertaining to Sindh
सिंधी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
सिंध देश की बोली या भाषा
विशेष
. यह समस्त सिंध प्रांत और उसके आसपास लास बेला, कच्छ और बहावलपुर आदि रियासतों के कुछ भागों में बोली जाती है । इसमें फारसी और अरबी भाषा के बहुत अधिक शब्द मिल गए हैं । यह लिखी भी एक प्रकार की अरबी फारसी लिपि में ही जाती है । इसमें 'सिरैकी', 'लारी' और 'थरेली' तीन मुख्य बोलियाँ हैं । पश्चिमी पंजाब की भाषा के समान इसमें भी दो स्वरों के बीच में कहीं कहीं 'त' पाया जाता है ।
विशेषण
- सिंध देश का, सिंध देश संबंधी
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिंध देश का निवासी
- सिंध देश का घोड़ा जो बहुत तेज और मजबूत होता है, अत्यंत प्राचीन काल से सिंध घोड़े की नस्ल के लिये प्रसिद्ध है
सिंधी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसिंधी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मूलतः सिंध प्रांत का रहने वाला. 2. एक जाति विशेष. 3. एक भाषा
सिंधी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिन्ध का रहने वाला
सिंधी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- सिन्धु प्रदेशक (भाषा/निवासी)
Adjective
- (people/language) of Sindh.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा