सिंदोरा

सिंदोरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - सिंधौरा

सिंदोरा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिंदूर रखने की काठ की डिबिया

सिंदोरा के हिंदी अर्थ

सिंदूरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी की एक डिबिया जिसमें स्त्रियाँ सिंदूर रखती है, सिंदूर रखने का पात्र

    विशेष
    . यह सौभाग्य की सामग्री मानी जाती है।

    उदाहरण
    . सीता सिंदोरा से सिंदूर निकालकर माँग में लगा रही है।

सिंदोरा के बुंदेली अर्थ

सिंदौरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौपढ़ की गोट जैसी लकड़ी की वस्तु जो विवाह में रगवारौ (रघुवंश) में डली रहती है तथा बारात की वापसी के समय गाँव की सीमा पर फेंक दी जाती है, सिंदूर रखने का डिब्बा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा