सिंह

सिंह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सिंह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a lion
  • leo the fifth sign of the zodiac (also सिंह राशि a caste title amongst the kshatriyas

सिंह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिल्ली की जाति का सबसे बलवान् पराक्रमी और भव्य जंगली जंतु जिसके नर वर्ग की गरदन पर बड़े बड़े बाल या केसर होते हैं , शेर बबर

    विशेष
    . यह जंतु अब संसार में बहुत कम स्थानों में रह गया हैं । भारतवर्ष के जंगलों में किसी समय सर्वत्र सिंह पाए जाते थे, पर अब कहीं नहीं रह गए हैं । केवल गुजरात या काठियावाड़ की ओर कभी कभी दिखाई पड़ जाते हैं । उत्तरी भारत में अंतिम सिंह सन् १८३९ में दिखाई पड़ा था । आजकल सिंह केवल अफ्रिका के जंगलों में मिलते हैं । इस जंतु का पिछला भाग पतला होता है, पर सामने का भाग अत्यंत भव्य और विशाल होता है । इसकी आकृति से विलक्षण तेज टपकता है और इसकी गरज बादल की तरह गूँजती है, इसी से सिंह का गर्जन प्रसिद्ध है । देखने में यह बाघ की अपेक्षा शांत और गंभीर दिखाई पड़ता है और जल्दी क्रोध नहीं करता । रंग इसका ऊँट के रंग का सा और सादा होता है । इसके शरीर पर चित्तियाँ आदि नहीं होतीं । मुँह व्याघ्र की अपेक्षा कुछ लंबोतरा होता है, बिलकुल गोल नहीं होता । पूँछ का आकार भी कुछ भिन्न होता है । यह पतली होती है और उसके छोर पर बालों का गुच्छा सा होता है । सारे धड़ की अपेक्षा इसका सिर और चेहरा बहुत बड़ा होता है जो केसर या बालों के कारण और भी भव्य दिखाई पड़ता है । कवि लोग सदा से वीर या पराक्रभी पुरुष की उपमा सिंह से देते आए हैं । यह जंगल का राजा माना जाता है ।

  • ज्योतिष में मेष आदि आदि बारह राशियों में से पाँचवीं राशि

    विशेष
    . इस राशि के अंतर्गत मघा, पूर्वा फाल्गुनी और उत्तरा फाल्गुनी के प्रथम पाद पड़ते हैं । इसका देवता सिंह और वर्ण पीतधूम्र माना गया है । फलित ज्योतिष में यह राशि पित्त प्रकृति की, पूर्व दिशा की स्वामिनी, कूर और शब्दवाली कही गई है । इस राशि में उत्पन्न होनेवाला मनुष्य क्रोधी, तेज चलनेवाला, बहुत बोलनेवाला, हँसमुख, चंचल और मत्स्यप्रिय बतलाया गया है ।

  • वीरता या श्रेष्ठतावाचक शव्द , जैसे,—पुरुष सिंह
  • छप्पय छंद का सोलहवाँ भेद जिसमें ५५ गुरु, ४२ लघु कुल ९७ वर्ण या १५२ मात्राएँ होती हैं
  • वास्तुविद्या में प्रासाद का एक भेद जिसमें सिंह की प्रतिमा से भूषित बारह कोने होते हैं
  • रक्त शिग्रु , लाल सहिंजन
  • एक राग का नाम
  • वर्त्तमान अवसर्पिणी के २४ वें अर्हत् का चिह्न जो जैन लोग रथयात्रा आदि के समय झंडों पर बनाते हैं ९
  • एक आभूषण जो रथ के बैलों के माथे पर पहनाते हैं
  • एक कल्पित पक्षी
  • वेंकट गिरि का एक नाम
  • कृष्ण के एक पुत्र का नाम (को॰)
  • विद्याधरों का एक राजा (को॰)
  • छप्पय छंद का एक प्रकार

    उदाहरण
    . सिंह में कुल एक सौ बावन मात्राएँ होती हैं ।

  • ज्योतिष में बारह राशियों में से पाँचवी राशि, जिसमें पूरा मघा, पूर्वा फाल्गुनी तथा उत्तरा फाल्गुनी का प्रथम पाद है

    उदाहरण
    . इस समय सूर्य सिंह में है ।

  • बिल्ली के वर्ग में सबसे अधिक बलवान हिंसक जंगली जन्तु जिसके नर की गर्दन पर बड़े-बड़े बाल होते हैं

    उदाहरण
    . गिर के जंगल में सिंह हैं । . कवि ने इस कविता में शिवाजी की तुलना सिंह से की है ।

  • सिंह जाति का नर

    उदाहरण
    . सिंह की गरदन पर लंबे-लंबे बाल होते हैं ।

  • एक राग
  • वह पुरुष जो बल या ताक़त वाला हो या साहसपूर्ण या वीरतापूर्ण कार्य करता हो
  • एक बलवान और हिंसक जानवर; शेर; केशरी; मृगेंद्र
  • बारह राशियों में से पाँचवीं राशि
  • जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी का चिह्न
  • वास्तुकला में उक्त प्रकार की आकृति, जैसे- सिंहद्वार
  • {ला-अ.} वीर और श्रेष्ठ पुरुष
  • बिल्ली की जाति का, पर उससे बहुत बड़ा एक प्रसिद्ध हिंसक जंतु जो अपने वर्ग में सबसे अधिक पराक्रमी, बलवान् और देखने में भव्य होता है। इसकी गरदन पर बड़े-बड़े बाल (केसर) होते हैं। शेर बबर। केसरी।
  • लोक-व्यवहार में, उक्त के आधार पर बल-वीर्य और श्रेष्ठता का सूचक शब्द। जैसे-पुरुष सिंह

सिंह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिंह के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाज में अपने वर्ग का प्रभावशाली या श्रेष्ठ व्यक्ति

  • देखिए : 'सिंघ'

Noun, Masculine

  • an influential and powerful person in one's tribe.

सिंह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : 'सिंघ'

    उदाहरण
    . जंघ कदलि कटि सिंघ विरोधी, न्याय निरखि सकुचाहु।

  • शेर ; राशि विशेष ; रथ के बैलों के माथे का आभूषण ; कल्पित पक्षी ; छंद विशेष

सिंह के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'सिंघ'
  • ज्योतिषशास्त्र की बारह राशिओं में पाँचवी राशि.सिह राशि; हिंदुओं में एक उपाधि विशेष

सिंह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • केशरी, हिन्दी शेर |
  • (लाक्ष) सिंह-सन पराक्रमी पुरुष
  • एक उपनाम
  • पाँचम राशि

Noun

  • lion.
  • man as brave as lion.
  • a surname.
  • fifth sign of zodiac, Leo; See T.IIL

सिंह के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शेर, केशरी, मृगराज, वीर, बारह राशियों में से एक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा