सिंहावलोकन

सिंहावलोकन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सिंहावलोकन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a round-up
  • retrospection
  • a conspectus

सिंहावलोकन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिंह के समान पीछे देखते हुए आगे बढ़ना
  • आगे बढ़ने के पहले पिछली बातों का संक्षेप में कथन
  • पद्यरचना की एक युक्ति जिसमें पिछले चरण के अंत के कुछ शब्द या वाक्य लेकर अगला चरण चलता है

    उदाहरण
    . गाय गोरी सोहनी सुराग बाँसुरी के बीच कानन सुहाय मार मंत्र को सुनायगो । नायगो री नेह डोरी मेरे गर में फँसाय हिरदै थल बीच चाय वेलि को बँधायगो ।

सिंहावलोकन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सिंह-जकाँ आगाँ बढ़ैत बीच-बीचमे रुकिकें पाछाँ दिस ताकब, पूर्वक बात/काज पर नजरि देब

Noun

  • viewing back, review.

सिंहावलोकन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा