si.nhadvaar meaning in hindi
सिंहद्वार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्रासाद का मुख्य द्वार या सदर फाटक जहाँ सिंह की मूर्ति बनी हो
उदाहरण
. सिंहद्वार आरती उतारत यशुमति आनँदकंद ।
सिंहद्वार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसिंहद्वार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- main gate
- portal, propylaea, propylon
सिंहद्वार के अंगिका अर्थ
सिंह द्वार
संज्ञा, पुल्लिंग
- भवन आदि का प्रधान द्वार जहाँ पर सिंह की मूर्ति बनी हो
सिंहद्वार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
महल का मुख्य द्वार या ड्योढ़ी
उदाहरण
. गिरिधर सिंहद्वार हैं हेरत सखा मंडली धाई ।
सिंहद्वार के मैथिली अर्थ
- राजधानीक प्रधान फाटक जकर, महराब पर सामान्यतः सिंहक मूर्ति रहैत अछि
- main gate of a palace usually decorated with models of lion.
सिंहद्वार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रमुख द्वार, मुख्य दरवाजा।
सिंहद्वार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा